In wake of COVID-19 pandemic, an IL-76 plane of Indian Air Force (IAF) carrying around 22 tonnes load of medical supplies took off from Delhi Airport to North-East India on April 25. "All surfaces in the aircraft are wiped to ensure they are disinfected. Our crew members have also put on masks and gloves to ensure that we stay away from any infection," said IAF Official.
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर भले ही यात्री गतिविधियां ठप हो पर वहां नजारा किसी जंग के माहौल से कम नहीं है। खासकर दिल्ली एक इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिन भर भारतीय वायु सेना के कार्गों विमानों का आवाजाही लगा हुआ है। 25 अप्रैल को उत्तर पूर्व राज्यों के लिए 20 टन मेडिकल सामान भेजे गए। एयर फोर्स के IL-76 विमान में सामानों को भरकर ले जाया गया. हालांकि इस दौरान भी एयरपोर्ट और वायुसेना के कर्मचारी-अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग और खुद के सुरक्षा के तमाम उपाय अपना रहे हैं.
#Coronavirus #COVID-19 #MediaclSupply #AirForce